Bihar News-जिलाधिकारी ने आम लोगों की समस्या निराकरण के लिए किया साक्षात्कार
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर,
आज 5.00 अपo में जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा कीअध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मनरेगा योजना) तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, 15 वीं वित्त, षष्टम वित्त एवं RTPS) के प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि उप विकास आयुक्त प्रखंडवार एवं पंचायत वार सभी योजनाओं के कार्यान्वयन एवं उनकी प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने आवास सहायकों की कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत खेल के मैदान के निर्माण का आदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अपर जिला दंडाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी तकनीकी पदाधिकारी ने भाग लिया।