Bihar news 08 नवंबर को हर्षोल्लास मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
08 नवंबर 2022 को समूचे जिले में हर्षोल्लास पश्चिम चम्पारण जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रेक्षागृह में किया गया है, जहां बिहार गीत, थारू जनजाति का पारंपरिक नृत्य, वॉयस ऑफ चम्पारण, गजल गीत, कविता पाठ आदि की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही समूचे जिले में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, प्रदर्शनी, कार्यशाला, रक्तदान शिविर, फैंसी क्रिकेट मैच सहित कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन किया गया है।
उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा की गयी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान जिला स्थापना दिवस का आयोजन नहीं कराया जा सका। लेकिन इस बार जिला स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ समूचे जिले में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय।
उन्होंने निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी के दौरान मेडिकल टीम को पूरी तरह अलर्ट रहना होगा। साथ ही टै्रफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखना होगा।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रेक्षागृह में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाना है। इसके साथ ही प्रेक्षागृह परिसर में स्टार्टअप जोन, चनपटिया सहित जिले के अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। इसके अलावा प्रदर्श कला एवं चाक्षुश कला अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य-संगीत, लोक नृत्य, लोक गीत, सुगम संगीत, पेंटिंग, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्तिकला आदि की प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन भी विद्यालय स्तर पर कराया जा रहा है। जिला खेल पदाधिकारी एवं सार्जेंट मेजर द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जा रहा है।