Bihar News- शहर के अक्षवट राय स्टेडियम के कला मंच से भाकपा माले ने प्रशासन का पुतला फूंका

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। हाजीपुर शहर लीडिंग टीम ने एक मार्च निकलाऔर शहर के गाँधी चौक पर पहुँच कर वहां पर नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन का पुतला फुका।आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्व लीडिंग टीम के संयोजक मजिन्द्र साह ने किया।
पुतला दहन के अवसर पर यहां एक नुक्कड़ सभा भी हुआ जिस सभा को भाकपा माले नेता सुरेन्द्र सिंह, रामबाबू भगत,बच्चा बाबू,गिरजा कुमारी, ममता देवी आदि ने सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए हाजीपुर शहर लीडिंग टीम के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा की शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सूची बनाने में प्रशासन कर्मियों ने मनमानी कर अधिकांश प्रभावित लोगों को सुबिधा से बंचित करने का काम कर रही है, बार -बार मांग करने के बाबजूद नगर परिषद प्रशासन शहर से जल निकासी का स्थाई प्रबंध नहीं कर मशीन से जल निकासी का नौटंकी कर रही है और इस आर में करोड़ो का लूट हो रहा है।

शहर के मुहल्लो में सडको की जर्ज़र हालात नगरपरिषद का स्वक्ष और सुन्दर शहर का पोल खोल रही है।प्रशासन ने शहर के एक मात्र खेल मैदान अक्षवट राय स्टेडियम को गाड़ी का पर्किंग स्थान बना दिया है, जो काफी चिन्ता का विषय है,घर -घर जबरन स्मार्ट बिजली मीटर लगा कर जनता को लूटने का शिलशीला जारी है उन्हों ने कहा की अगर नगरपरिषद व जिला प्रशासन जनता के उक्त समस्याओं का अविलम्ब निराकरण नहीं करेगी तो आगे जनता सडको पर उतरेगी और धारावाहिक आंदोलन चलाएगी।
। प्रेषक
सुरेन्द्र सिंह
प्रभारी
भाकपा माले
हाजीपुर शहर लीडिंग teem



