Breaking Newsबिहार

Bihar News-कई प्रकार की अनियमितता और अनुशासनहीनता के आरोप में हाजीपुर अंचल कार्यालय का लिपिक निलंबित

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

हाजीपुर अंचल कार्यालय से डेपुटेशन समाप्त होने के बावजूद महनार अंचल कार्यालय में योगदान नहीं करने, प्रभार नहीं देने, 9 महीने से लगातार अनुपस्थित रहने तथा कई प्रकार की अनियमिताओं के आरोप में हाजीपुर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक हंसराज पासवान को आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।Bihar News-Clerk of Hajipur zonal office suspended on charges of various irregularities and indiscipline.

निलंबन के बाद उनका मुख्यालय पातेपुर अंचल कार्यालय निर्धारित किया गया है। हाजीपुर के अंचलाधिकारी को इनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

Bihar News-Clerk of Hajipur zonal office suspended on charges of various irregularities and indiscipline.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन दागी कर्मियों और पदाधिकारियों को बर्दास्त नही करेगा। दोषियों के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: