Breaking Newsबिहार

Bihar news-बच्चों के यौन – शोषन का माध्यम है – बाल – विवाह

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

समस्तीपुर/
समस्तीपुर के 100 गांव में लोगों को जागरुक करने के लिए 5 हजार महिलाओं और बच्चों के नेतृत्व में जलाया गया मोमबत्ती।
बाल विवाह मुक्त समस्तीपुर बनायेगी गैर सरकारी संस्था
*डरो मत,बाल-विवाह करो मत
– डॉ मिथिलेश कुमार

समस्तीपुर। 17,अक्टूबर, 2022 ,बचपन बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शन में समस्तीपुर जिले के 20 प्रखण्डो में बाल संरक्षण के मुद्दों पर कार्यरत 27 गैर सरकारी संगठनों से निर्मित नेटवर्क “बाल संरक्षण समिति”, समस्तीपुर ने नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आहवान पर समस्तीपुर, चेतना समाजिक संस्था के नेतृत्व मे जिले के 20 प्रखण्डो के लगभग 100 गांव में बाल संरक्षण समिति, समस्तीपुर एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र,आशा सेवा संस्थान,हंस ज्योति संस्थान,
दूर देहात,कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम,युवा सौर्य,सत्यजीत फाउंडेशन,ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट, हिन्द दलित उत्थान समिति,उत्तम वाटिका,दि एलाइट सोसायटी, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन, मिथिलांचल दलित विकास समिति,सूर्य नारायण सेवा समिति,विवेक भारती,शिव लोक विकास सेवा संघ, श्री माधव महिला जागृति संस्थान, स्वर्णिम समाजिक सेवा संस्थान,एक्शन एड एसोसिएशन(भारत) आदि के सहयोग से “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” तथा “सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान” का आयोजन किया गया।

Bihar news-बच्चों के यौन - शोषन का माध्यम है - बाल - विवाह
इस दौरान प्रगति सेवा केन्द्र, ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट, आशा सेवा संस्थान,युवा सौंर्य, चेतना समाजिक संस्था एवं नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर द्वारा समस्तीपुर प्रखण्ड के दुधपुरा, बलभद्रपुर, बाजोपुर, करपुरीग्राम, राजखण्ड, मोहनपुर,लगुनिया रघुकण्ठ,हरपुर एलौथ, रहीमपुर,भमरूपुर, जितवारपुर,चोथ,धुल्लख आदि गांवों में जागरूकता संगोष्ठी, बैठक,कैन्डील मार्च का आयोजन एवं दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया। पूसा प्रखण्ड में हिन्द दलित उत्थान समिति एवं एक्शन एड एसोसिएशन ने पूसा प्रखण्ड के गंगापुर,नैनी, विशनपुर बथुआ, धरमागतपुर,ठहरा गोपालपुर, बिरौली,मोरसण्ड आदि गांवों में जागरूकता बैठक, संकल्प सभा, रैली एवं कैन्डील मार्च का आयोजन किया गया। सरायरंजन प्रखण्ड के रूपौली, बरबट्टा, मुसरीघरारी, विसम्भरपुर एलौथ, बथुआ,गुडमा एवं सरायरंजन में एवं कल्याणपुर प्रखण्ड के भागिरथपुर,मुक्तापुर, परतापुर, दौलतपुर,बड़कुरवा,चान्धरपुर, वासुदेवपुर में चेतना समाजिक संस्था ने जागरूकता अभियान, बैठक, संकल्प सभा एवं कैन्डील मार्च आयोजित किया गया।अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन ने वारिसनगर के मथुरापुर, रामनगर,सारी,हांसा, रेहआ पश्चिमी आदि गांवों में जागरूकता बैठक एवं कैन्डल मार्च का आयोजन किया गया।

Bihar news-बच्चों के यौन - शोषन का माध्यम है - बाल - विवाह
हंस ज्योति संस्थान – खानपुर में,
दूर देहात – विभूतिपुर में,कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम विद्यापति नगर में,सत्यजीत फाउंडेशन – रोसड़ा में,उत्तम वाटिका – ताजपुर में,दि एलाइट सोसायटी – मोरवा में, मिथिलांचल दलित विकास समिति – पटोरी में,सूर्य नारायण सेवा समिति – मोहीउद्दीन नगर एवं मोहनपुर में,विवेक भारती समिति एवं शिव लोक विकास सेवा संघ -उजियारपुर में,श्री माधव महिला जागृति संस्थान – हसनपुर में,स्वर्णिम समाजिक सेवा संस्थान दलसिंहसराय में जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के जिला संयोजक सह चेतना अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि किशोर – किशोरियों,आंगनबाड़ी सेविका /सहायिकाओं,आशा कार्यकर्ताओ और महिला पंचायत प्रतिनिधियों के बिच “सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत” के सपनों को साकार करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम, मोमबत्ती/मशाल जुलूस एवं संकल्प सभा आयोजित किया।इन कार्यक्रमों से किशोर – किशोरियों,उनके माता-पिता, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं,आशा कार्यकर्ताओ और महिला पंचायत प्रतिनिधियों
को प्रेरित कर बाल विवाह मुक्त समस्तीपुर बनाया जायेगा।इस अभियान के तीन मुख्‍य लक्ष्‍य हैं :- पहला कानून का सख्‍ती से पालन हो,यह सुनिश्चित करना।दूसरा – महिलाओं और बच्‍चों का सशक्‍तीकरण करना और 18 साल तक के सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करना। जबकि तीसरा उन्‍हें यौन शोषण से बचाना है।’बाल विवाह को लेकर ग्रासरूट लेबल पर एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ मिथिलेश कुमार (जिला संयोजक,बाल संरक्षण समिति एवं अध्यक्ष, चेतना समाजिक संस्था)संजय कुमार बबलू, (सचिव, जिला स्वयंसेवी संस्था संघ, समस्तीपुर एवं प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र),अमित कुमार वर्मा (सचिव,आशा सेवा संस्थान),
ज्योति प्रकाश, (कार्यक्रम समन्वयक,दूर देहात),हरिवंश कुमार (सचिव,कपि शिव सेवा संस्थान) दीपक कुमार (सचिव,युवा शौर्य), विजय सुमन(सचिव,सत्यजीत फाउंडेशन) ब्रजकिशोर कुमार (सचिव,ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट) सुषमा सिंह(एक्शन एड एसोसिएशन)कौशल कुमार, प्रवीण कुमार “फुलबाबु”, पुरषोत्तम कुमार,निरज कुमार,मन्नु, विरेन्द्र तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भवदीय
डॉ मिथिलेश कुमार,
जिला संयोजक,बाल संरक्षण समिति, समस्तीपुर एवं अध्यक्ष, चेतना समाजिक संस्था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स