Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News बिहार राज्य आशा संघ पश्चिम चम्पारण की अपनी समस्याओं लेकर हुई बैठक 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार राज्य आशा संघ एटक पं चम्पारण की बैठक बेतिया बलिराम भवन के परिसर में सम्पन्न हुई, बैठक में आशा के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई, कई बर्षो से आशा को जो ट्रेनिंग दिया गया उसके पैसे का भुगतान नही हो सका, वही बगहा में ट्रेनिंग सेंटर बना देने से बेतिया और नरकटियागंज अनुमंडल के आशा को आवासीय ट्रेनिंग में काफी कठिनाई होती है, संघ तीनों अनुमण्डल में ट्रेनिंग सेंटर की मांग करता है और इसके लिए आंदोलन भी किया जायेगा, वही दूसरी तरफ योगा पट्टी, नौतन, नरकटियागंज सहित विभिन्न स्वास्थ केन्द्रों में जन्म प्रमाण पत्र बनाने में अवैध वसूली का खेल धडल्ले से जारी है, इस महंगाई में भी आशा को पेट भरने लायक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही हो पा रहा है, कई बर्षो से जननी बाल सुरक्षा मद की राशि का भुगतान नही होने से सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव के लिए मरीजों को प्रेरित करने में आशा को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

तमाम व्यवस्थागत कमियों एवं कठिनाइयों के वावजूद भी आशा सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जीतोड प्रयास कर रही है फिर भी आशा के कार्यो का अनदेखी किया जा रहा है और सरकार भी संवेदनहीन बनी हुई है।


संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि बिहार राज्य आशा संघ आशा के विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर रहा है, जिसमें सिविल सर्जन, डी एम, को मांग पत्र दिया जायेगा, जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा, मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन होगा और बिहार की आशा हड़ताल पर भी जाने को तैयार है, यदि इस बर्ष के बजट में केन्द्र और राज्य सरकार आशा के प्रोत्साहन राशि में बढोत्तरी नहीं करती तो आशा अपने हक के आंदोलन के लिए कमर कस कर मैदान में उतरने को तैयार है।

Bihar. News बिहार राज्य आशा संघ पश्चिम चम्पारण की अपनी समस्याओं लेकर हुई बैठक 
बैठक को साधना, लक्ष्मीना, मुन्ना कुमारी, सरिता, जरीना, मीना, पूनम, ज्ञानती,आसमां, प्रमिला, बेनू, सुदामा, अख्तरी,निर्मला, रीना, आदि ने अपने विचार रखें
बैठक में पं चम्पारण के सिविल सर्जन को मांग पत्र सौपने एवं जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स