Breaking Newsबिहार

Bihar News-बिदुपुर 8 जनवरी भाकपा माले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस भीषण ठंड में बिदुपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

संवाददाता- -. राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर । जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बिदुपुर को सौंपा।

Bihar News- Bidupur 8 January Hundreds of CPI ML workers staged a sit-in protest at Bidupur block and zonal office in this severe cold

सरकार केवादा के मुताबिक₹6000 मासिक आय से कम आमदनी वाले गरीबों को लघु उद्यमी योजना देने2/2 लाख की आर्थिक सहायता देने, सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, बिदुपुर थाना कांडसंख्या575/24 में मारे गए विपिन पासवान के परिजनों को मुआवजा देने, बिदुपुर थाना कांड संख्या 418/24 के मुख्य नाम जद अभियुक्त को गिरफ्तार/कुर्की जपती करने, सभी गरीब मोहल्ला में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने की मांगों से संबंधित ज्ञापन सोपा गया।Bihar News- Bidupur 8 January Hundreds of CPI ML workers staged a sit-in protest at Bidupur block and zonal office in this severe cold

धरनास्थल पर पार्टी के बिदुपुर प्रखंड प्रभारी सरपंच गोपाल पासवान के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की एनडीए सरकार के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं, परंतु इस यात्रा में लघु उद्यमी योजना से 72000 सालाना से कम आमदनी वाले गरीबों को दो-दो लाख रुपए देने , सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने का सरकारी वादे क्या हुआ, इस पर कोई बात नहीं करते हैं। बिहार में दलित गरीबों पर अत्याचार में प्रगति क्यों हो रही है, इस पर कोई बात नहीं बोल रहे हैं। इसी 2 जनवरी 2025 को राघोपुर पश्चिमी पंचायत के मीनावती देवी पति रखाउर पासवान के घर में सामंती गुंडो के साथ जुरावनपुर पुलिस 1:30 बजे रात्रि में बिना महिला पुलिस के घुस कर महिला पुरुष सभी की पिटाई क्यों किया। इस गैर कानूनी काम करने वाले थाना अध्यक्ष के खिलाफ नीतीश कुमार और चिराग पासवान क्या कार्रवाई कर रहे हैं। इस बात का जवाब वह किसी मीटिंग में नहीं दे रहे हैं।

Bihar News- Bidupur 8 January Hundreds of CPI ML workers staged a sit-in protest at Bidupur block and zonal office in this severe cold

श्री यादव ने कहा कि अब जुमले की सरकार नहीं चलेगी। उपस्थित जन समूह से बदलो बिहार महाजुटान में 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान पहुंचने का उन्होंने आह्वान किया। सभा को राजबल्लभ राय, अरविंद ठाकुर, रामकुमार राय, रामसागर राय, अर्जुन दास, बबीता देवी, सुमन देवी, पिंकी देवी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स