Bihar News-श्रीहरिहरात्मक महायज्ञ का भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण हुआ संपन्न

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर
*बाबा हरिहरनाथ ने स्वयं दिया भक्तों को दर्शन*
*श्रीसीता राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की भी निकली झांकी*
सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के नखास प्रांगण में रविवार को श्रीहरिहरात्मक महायज्ञ का भूमि पूजन विधि विधान के साथ संपन्न हो गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष एवं लोकसेवा आश्रम के संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा एवं हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, पंडित पवन शास्त्री सहित कर्मकांडी आचार्यों ने वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन संपन्न किया।बाबा हरिहरनाथ की अध्यक्षता में आगामी 25 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक होने जा रहे श्रीहरिहरात्मक महायज्ञ के भूमि पूजन और ध्वजारोहण के साथ ही सम्पूर्ण हरिहरक्षेत्र की भूमि हरिहरमय हो गया। हरि (विष्णु) एवं हर (शिव) की यह धरती जीवंत हो उठा।
भूमि पूजन के उपरांत यज्ञाध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ स्वयं उत्सव मूर्ति के रुप में भक्तो को दर्शन, आशीर्वाद एवं यज्ञ में आमंत्रित करने नगर परिभ्रमण पर निकल पड़े। हजारों की संख्या में पीछे पीछे घोड़े, गाड़ी के भक्तों का काफिला यज्ञ स्थल से गज ग्राह चौक होते हुए संत राम लखन दास पथ में गजेंद्र मोक्ष, कांच मंदिर, कबीर मठ, सेवा सदन धर्मशाला, लोकसेवा आश्रम होते हुए सबलपुर दियारा में प्रवेश किया। जगन्नाथ घाट, रामघाट, हस्ती टोला, कचहरी बाजार, पछियारी टोला, नया बाजार, राहर दियारा चौक, पहाड़ी चक, नेहलनाथ मंदिर, भरपुरा शिव मंदिर महरानी चौक होते लालू यादव चौक से बाईपास पकड़कर जूलूस विभिन्न गांवों एवं
सोनपुर नगर का परिभ्रमण के बाद यज्ञ स्थल पर विराम किया।इस हरिहरात्मक महायज्ञ जूलूस यात्रा में बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष-सह- जगदगुरु रामानुजाचार्य आचार्य श्रीगुप्तेश्वर जी महाराज, संत शिरोमणि विष्णु दास उदासीन (मौनी बाबा ) शामिल रहे।हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी से जुड़े शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने बताया कि दो दशाब्दी बाद आयोजित इस महायज्ञ के अध्यक्ष तो स्वयं बाबा हरिहरनाथ हैं परंतु जगद्गुरू रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ संपन्न होने जा रहा है। देश विदेश के संत यज्ञ के दौरान अपने दिव्य प्रवचन से श्रद्धालुओं एवं यज्ञ प्रेमियों को आध्यात्मिक रस से सराबोर करेंगे। यज्ञ में नित्य रामलीला, रासलीला एवं प्रवचन होता रहेगा । एक दिन रात में भव्य लठमार होली का आयोजन भी होगा। जुलूस की इस दौरान हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, सतीश कुमार प्रसाद, विनोद सिंह सम्राट, लगनदेव राय ,लालबाबू पटेल सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं आदि की निगरानी में जगह जगह भक्तों ने आध्यात्मिक जुलूस का भव्य स्वागत किया।जय श्रीराम, बाबा हरिहरनाथ की जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण गूंज रहा था।
परिभ्रमण जुलूस में श्रीराम जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी का भी भक्तों ने दर्शन किया। जुलूस में शामिल भक्तों के ललाट पर हरिहरात्मक महायज्ञ का पट्टी बंधा हुआ था।




