Breaking Newsबिहार

Bihar news बेतिया पुलिस द्वारा दो चोरी के स्कॉर्पियो के साथ एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

कुमारबाग थाना अन्तर्गत भंगहा माई स्थान से एक ही रजि० नंबर-BR24V 0121 चेचिस सं०-MAITA2TDKH3A24558 इंजन नंबर-TDG4M92456 के दो स्कार्पियों गाड़ी को जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास (सासाराम) महिन्द्रा एजेंसी रोहतास से जाँच कराने के उपरांत दोनों रकार्पियो गाडी सही नहीं पाया गया।

Bihar news Bettiah police arrested a criminal with two stolen Scorpios

जिसे जिला परिवहन कार्यालय, रोहतास में विधिवत् जप्त किया गया एवं कुमारबाग थाना बेतिया लाया गया। इस संदर्भ में कुमारबाग थाना कांड सं0-29/24, दिनांक-08.05.2024 धारा-420/467/488/471/414/120 (बी) भा०द०वि० के अन्तर्गत प्रा०अभि० 1. चन्द्रिका यादव पे० रेखा यादव सा०- गिद्धा थाना चनपटिया जिला-म०चम्पारण, बेतिया 2. विवेक कुमार गुप्ता उर्फ टिंकु पिता राजेश्वर प्रसाद साट सा०-भराव पर थाना लहेरी जिला-नालंदा एवं तत्कालीन वर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास मोटरयान निरीक्षक/ उनके कार्यालय के कर्मी के विरूद्ध दर्ज किया गया है।

Bihar news Bettiah police arrested a criminal with two stolen Scorpios

उक्त काण्ड में प्राथमिकी अभियुक्त चंद्रिका यादव, पे०-रेखा यादव, सा०-गिद्धा थाना चनपटिया जिला-प०चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स