Bihar News-महिला एवं बाल विकास निगम बिहार समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के निदेशlअनुसार जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा के द्बारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम ग्राम पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला स्तर पर मनाया गया ।2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर बेटियों की महत्व सम्मान के प्रति संवेदीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए पंचायत से लेकर शहर तक संकल्प लिया संकल्प कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा गिरी के साथ बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका ने संकल्प कार्यक्रम में सर्वाधिक भाग लिया।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के जीविका के द्वारा आवासीय कार्यशाला कार्यक्रम में कार्य स्थल पर यौन हिंसा की विस्तृत जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक जुलेखा हसमत के द्वारा दिया गया
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक प्रियंका कुमारी के द्वारा महिला हिंसा से त्वरित सहायता हेतु 181 महिला हेल्पलाइन एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित स्कैनर दीदी के बीच साझा किया गया।
काउंसलर कार्तिक कुमार के द्वारा वन स्टॉप सेंटर वैशाली का एनीमेटेड वीडियो साझा किया गया इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मैं निर्णायक मंडल गीता रंजन मैनेजर जीविका एवं प्राची प्रिया C3 रीजनल कोऑर्डिनेटर के द्वारा प्रथम स्थान अमृता कुमारी गौरल प्रखंड ,द्वितीय स्थान:- महजबीन सहदेबुजुर्ग तृतीय स्थान:- बीना देवी चेहरा कला एवं सांत्वना पुरस्कार अंजली देवी देसरी, सुमित्रा देवी गौरल, सजदा परवीन सदै बुजुर्ग ,कार्यक्रम में मंच का संचालन काउंसलर कार्तिक कुमार के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद सतीश चंद्र, जीविका के द्वारा किया गया