Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News पुरुषोत्तमपुर में हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के करताहा नदी के समीप एक युवक की शव बरामद होने से सनसनी फैल गई शव की पहचान भेडिहारी गांव निवासी मजरे आलम उर्फ छोटा भीम (17) के रूप में की गई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को करताहा नदी एवं रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
घटना की सूचना पाकर पुरुषोत्तमपुर पुलिस एवं पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। घटना रविवार देर रात्रि की बताई जा रही है। कलतिहा नदी एवं रेलवे पटरी पर शव मिलने की सूचना पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।