Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिला पदाधिकारी, वैशाली की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ आई० सी० डी० एस० विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गयी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । . बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)/मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (MKUY) एवं पोषण ट्रैकर पर सभी गतिविधियों की एंट्री से संबंधित समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में राघोपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों की एंट्री बहुत कम पाए जाने पर खेद प्रकट करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राघोपुर का वेतन अगले आदेश तक रोकने का आदेश दिया गया है।

Bihar News- A review meeting of ICDS department was held with all the child development project officials under the chairmanship of District Magistrate, Vaishali.

साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को भी सख्त निदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना/मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में प्रगति लाते हुए योजना से पात्र लाभुकों का इंट्री कराया जाय ताकि एक भी लाभुक लाभ से वंचित नहीं रह पाये. पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रही सभी गतिविधियों की इंट्री सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने स्तर से मोनिटरिंग करते हुए सही सही एवं शत-प्रतिशत इंट्री कराये. वही आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए अपने स्तर से भूमि का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भेजे ताकि ससमय अग्रेतर कार्यवाई हेतु निदेशालय को भेजा जा सके

Bihar News- A review meeting of ICDS department was held with all the child development project officials under the chairmanship of District Magistrate, Vaishali.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: