Bihar News-28 अक्टूबर की शाम सजेगी महुआ की धरती पर मुशायरा व कवि सम्मेलन की शानदार महफ़िल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर महुआ।
हजीपुर/महुआ (वैशाली)अल्पसंख्यक विकास एवं संरक्षण फाउंडेशन बिहार युनिट व कौमी तंजीम उर्दू दैनिक प्रिंट मीडिया और टी बी जे डिजिटल मीडिया पार्टनर के बैनर तले 28 अक्टूबर, शनिवार को शाम 8 बजे से महुआ की धरती पर पहली बार ओसी पैलेस महुआ बाजार में “आज की शाम जबान की दो बहनें उर्दू और हिन्दी के नाम ऑल इंडिया मुशायर व कवि सम्मेलन ” का शानदार आयोजन होने जा रहा है।
जिसकी तैयारी को लेकर महुआ बाजार स्थित बिहार यूनिट के कन्वेनर व उर्दू एक्शन कमिटी वैशाली के सचिव सह महुआ नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद हाफिज तौकीर सैफी के आवासीय परिसर में बैठक हुई।जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।वहीं बैठक में मौजूद फाउंडेशन के राष्ट्रीय कन्वेनर एम टी कैफी ने कहा कि 28 अक्टूबर को महुआ की धरती पर एक से बढ़कर एक शायरी से लोगों को मंत्र मुग्ध करने के लिए देश विदेश में अपनी शायरी के लिए मशहूर शायर, शायरा,कवि और कवियित्री का आगमन होने जा रहा है।
वहीं कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित फाउंडेशन के बिहार युनिट के कन्वेनर हाफिज तौकीर सैफी,समाजिक कार्य कर्ता अदिल अब्बास पातेपुर,नूरूल कमर उर्दू लाइब्रेरी महुआ के संस्थापक मौलाना मोहम्मद कमर आलम नदवी,शिक्षाविद अरविन्द कुमार,शायर व पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी,पत्रकार मोहम्मद आसिफ अता,मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम स्थल ओसी पैलेस में जाकर चल रही तैयारी का जायजा भी लिया।इन सभी ने मुशायरा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शिरकत करने की अपील की है।