बाह पुलिस सही मायने में करवा रही है लॉक डाउन का पालन
संवाददाता कुलदीप : क़स्बा बाह की पुलिस द्वारा शासन के लॉक डाउन के आदेश का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है।बाह थाना के कोतवाल प्रदीप पाण्डेय क़स्बा में भ्रमण कर पूरी तरह व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, बेबजह घूमने से मना कर रहे हैं।लोगों से जरूरत का सामान सुबह 6 से 8 बजे तक लॉक डाउन छूट में ही खरीदने की अपील कर रहे हैं,उनकी अपील का ही असर क़स्बा में पूरी तरह दिख रहा है जोकि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
पुलिस उपनिरीक्षक बाह ने जरूरतमंदो को बाँटी खाद्य सामग्री :
शासन की पहल का असर अब दिखने लगा है।जरूरत मंदो को उनकी जरूरत का सामान उनके घरों तक ही पहुँचाया जा रहा है, ऐसा ही वाकया क़स्बा बाह में देखने को मिला जिसमें बाह थाने में तैनात
उपनिरीक्षक योगेश कुमार और कांस्टेबल विनोद कुशवाह, सोनू सिंह ने आटा के पैकेट मोहल्ला जुलाहपुरी और गढ़ा मोहल्ला में जरूरतमंदो को बांटे।आटा पैकिटों का वितरण उपनिरीक्षक योगेश कुमार
ने क़स्बा के एन जी ओ एंग्री यूथ के साथ किया।ज्ञात हो कि इससे पहले भी पुलिस की दरियादिली क्षेत्र के लोगों को देखने को मिली है जब लॉक डाउन के दरम्यान ही इंस्पेक्टर बाह प्रदीप पांडेय द्वारा भी
जरूरतमंदो को आटा, चावल,दाल, तेल और आलू के पैकिट वितरित किये गए हैं।जरूरतमंदो को राहत सामग्री मिलने से उनके चेहरों पर संतोष दिखाई दे रहा था।