Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News : देश के रक्षक बेटे से पिता को क्यों लगता है डर

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता  बता दे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी धूप नारायण सिंह ने अतरौलिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरा छोटे पुत्र संतोष कुमार सिंह जो कि इस समय आर्मी में पोस्ट है से मुझे जान से मारने की धमकी देता रहता है तथा जबरदस्ती संपत्ति को अपने नाम कराने को दबाव बना रहा है। मेरे द्वारा मना करने में आये दिन मुझसे मार पीट करता रहता है अभी पिछले महीने आया था तब भी मार पीट करके गया हैं अब प्रतिदिन फोन से धमकी देता रहता है l

 

Azamgarh News : देश के रक्षक बेटे से पिता को क्यों लगता है डरघुप नारायण सिंह ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अपने दोनों बच्चों काफी दुलार से पाल पोश कर बड़ा की। बड़ा बेटा तो कुछ हाथ बटाता हैं जो इधर उधर मजदूरी करके हमारी और अपने परिवार की जीविका चलाता है वही छोटा पुत्र विवाह की कुछ दिन बाद ही अपने ससुराल जीयनपुर में रहने लगा अब संपत्ति को अपने नाम कराने का दबाव बना रहा है जब हमने उससे अपना खर्चा मांगा तो वह खर्चा देने से भी मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा कई बार तो वह मेरे ऊपर हाथ भी उठा चुका है पिछले महीने घर आया था मुझेसे मार पीट करके चला गया दो तीन दिनों से मुझे जान से मारने की फोन पर धमकी देता रहता है जबरदस्ती घर के कमरों में ताला लगा दिया। इस समय घर रहने की व्यवस्था नहीं थी कुछ जमीन बेच कर घर बनवा रहा था उसी समय आ कर काम भी रुकवा दिया। इस समय में खुले आसमान के नीचे तथा पास पड़ोस के लोगों के बीच रहकर अपना गुजर-बसर कर रहा है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स