Azamgarh News: धूल उड़ने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश।

संवाददाता नूर मोहम्मद
आजमगढ़ जनपद अंतर्गत थाना क्षेत्र अतरौलिया में स्थित पहिया भदवा गांव के ग्रामीण संजय का कहना है कि धूल उड़ने के कारण हमारे गांव में बड़ी समस्याएं हैं और कल से मेरा छोटा भाई हॉस्पिटल में एडमिट है आने जाने का एक ही मार्ग है ,जिस पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से होकर जाती है ।जब मैं कल उसको हॉस्पिटल लेकर जा रहा था तो मैं इसी धूल में गिर गया ,तब मैंने रानू ठेकेदार को लगभग 25 बार से ज्यादा फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा ,जिसके कारण से हम लोग आज चक्का जाम किए हैं ।इस मार्ग पर बड़ी गाड़ियों के गमनागमन से गांव में इतनी धूल उड़ती है , जिसके चलते सभी गांव वालों का रहना ,खाना, सोना दुसवार हो गया है। हमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से कोई दिक्कत नहीं है ,बस केवल जब धूल उड़ने लगे तब जल छिड़काव करा दिया जाय। इसी लिए हम लोग ट्रक डम्फर को रोका है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्राम वासियों को अपना विरोध दर्ज करने के लिए इससे भी कठोर कदम उठाने के लिए विवस होनाहोगा ,इसके लिए संबंधित विभाग एवं स्थानीय प्रशासन पूर्णता जिम्मेदार होगा।