नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : चचेरी बहन के घर सोने जा रही बालिका के साथ गांव के ही दबंग ने दुष्कर्म का प्रयास किया किया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम को अपने घर से चचेरी बहन के घर पर सोने जा रही दस वर्षीय नाबालिग कक्षा पांच की छात्रा को गांव के ही दबंग ने रास्ते में दबोच लिया और छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा इसी बीच किसी तरह छात्रा ने शोर मचाया दो उसका चाचा मौके पर पहुंच गया चाचा को देख दबंग मौके से देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गया छात्रा का पिता जसवंतनगर के एक मिल में मजदूरी करता है घटना के समय वह जसवंतनगर ही था बुधवार को पीड़िता को लेकर उसका पिता एवं उस का पिता एवं चाचा उसराहार थाने पहुंचे थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नंगला बिजली गांव पहुंचकर आरोपित विकास उर्फ टाइमपास को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है विकास काफी दबंग किस्म का है होली के दिन भी एक दिव्यांग को इसने पीट-पीटकर घायल कर दिया था थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।