जनपद प्रतापगढ़ विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा के अथक प्रयास से कटरा मेदनीगंज वाया मांधाता कटरा गुलाब सिंह संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की हुई स्वीकृति

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा के अथक प्रयास से कटरा मेदनीगंज वाया मांधाता कटरा गुलाब सिंह संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की हुई स्वीकृति।
विधानसभा विश्वनाथगंज के यशस्वी विधायक डॉक्टर आरके वर्मा और दिनेश सिंह के अथक प्रयास से प्रतापगढ़ से कटरा मेदनीगंज वाया मांधाता संपर्क मार्ग कटरा गुलाब सिंह के तो टेंडर की ही बात चल रही थी लेकिन अब इसके चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य की लंबाई( 20. 30 किलोमीटर )की प्रशासकीय एवं वृत्तीय स्वीकृति हुई है वहीं लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक में दिनांक(05- 11-2019 )को मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि कौन जिला मार्ग के उच्चीकरण योजनांतर्गत जनपद प्रतापगढ़ में कटरा मेदनीगंज मांधाता कटरा गुलाब सिंह मार्ग के चौड़ीकरण एव सुदृढ़ीकरण का कार्य (लंबाई 20.30 किलोमीटर) की आंकलित लागत (रुपए 30 करोड़ 33 हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2019- 20 में लागत के सापेक्ष (रुपए दो करोड़ 70 लाख मात्र ) खर्च हेतु निम्न विवरण अनुसार तथा शर्तों प्रतिबंधों सहित अवमुक्त किए जाने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान किया है यह आदेश वित्त विभाग के शासकीय पत्र संख्या यू 0ओ 0ई-8-828/ दस 2020 दिनांक 20 मार्च 2020 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किया गया, कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा ।