Ambedkarnagar News: निराश्रित गोवंशों को पकड़वा कर पशुआश्रय स्थल भेजने की कार्यवाही जारी

संवाददाता मदन गोपाल : जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज में माननीय जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देश पर अधिषासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह जी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यकतानुसार पूरे नगर पंचायत जहाँगीरगंज में सम्मानित अन्नदाता की फसलों को बर्बाद कर रहे निराश्रित पशुओं को जगह-जगह से पकड़वा कर अतिसुरक्षित वाहन द्वारा पशुआश्रय स्थल पर पहचानें हेतु नगरपंचायत जहाँगीरगंज के कर्मचारियों की विशेष टीम को सतत लगा दिया गया है।
जिसके क्रम में पूरे नगरपंचायत क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों निराश्रित पशुओं को पशु आश्रय स्थलों पर भेजवाते हुए देखा जा रहा है।
जिसकी अन्नदाता सम्मानित किसानों द्वारा अपनी-अपनी फसलों के उज्जवल भविष्य की उम्मीद देखकर सराहना के साथ ही साथ अधिषासी अधिकारी व नगर पंचायत के सम्बन्धित कर्मचारियों को क्षेत्र में अपेक्षित जनसहयोग हेतु आश्वस्त करते हुए सहयोग भी किया जा रहा है।उम्मीद है कि क्षेत्र के अन्नदाता किसानों को अतिशीघ्र अवश्य राहत मिलेगी।