Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में वैक्सीनेशन, सैनिटाइजेशन, स्वच्छता व जनजागरूकता अभियान चलाया

संवाददाता-लालचन्द

जनपद-अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड-जहांगीरगंज में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर विकास खण्ड-जहांगीरगंज के समस्त राजस्व ग्रामों व ग्राम पंचायतों में सतत व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सैनिटाइजेशन, स्वच्छता,व जन जागरूकता के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को करने के निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी आर.के.चौरसिया व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जहांगीरगंज के द्वारा सचिव सुमित श्री वास्तव व राजेश कुमार वर्मा के माध्यम से ग्राम निगरानी समिति के सदस्य सफाई कर्मचारियों को आवश्यक सामग्री साथ ही साथ सम्बन्धित आशा कार्यकत्रियों को थर्मल स्कैनर,पल्स ऑक्सीमीटर, सेनीटाइजर उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र में अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु रवाना किया गया।जिसके बाद ग्राम निगरानी समिति ग्राम पंचायत-जहांगीरगंज,वीरखेत, सिंहपुर,मामपुर,तिलकटण्डा, ककरापार,मखदूमपुर आदि के सदस्य आशा कार्यकत्री शकुन्तला देवी,नीरज यादव,राधिका यादव,मीरा देवी,शकुन्तला देवी,ऊषा गुप्ता व सफाई कर्मचारी पूनम देवी,बृजनाथ, दिनेश कुमार,आशिया खातून,सुभाष, मोहम्मद रईश,राम अनुज,चन्द्र पाल,विजयसेन,अनिल,सरफराज तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री निशा,शीला देवी,कंचन यादव,कुसुमलता आदि द्वारा घर-घर,एक-एक लोगों से सम्पर्क बनाते व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए थर्मल स्कैनर,पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा चेकप करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को सतर्क व जागरूक किया गया।सफाई कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजेशन व स्वच्छता का कार्य घर-घर किया जा रहा है।उपरोक्त कार्यों से ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित व प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स