अम्बेडकर नगर न्यूजः मान्यवर कांशीराम साहब के 15 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रध्दांजली सभा का आयोजन मौके पर पूर्व सांसद

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे
बहुजन समाज सेवा संगठन (बी.एस-3)के तत्वाधान में सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के आवास बसखारी रोड़ राहुलनगर कालोनी अकबरपुर अंबेडकरनगर में हुआ|श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बी.एस-3 के संरक्षक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया|मुख्य अतिथि बी.एस-3 के संयोजक एवं रमाबाई डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ0अखिलेश प्रताप सिंह रहे|
मुख्य अतिथि ने कहा मान्यवर श्री कांशीराम ने लगभग छै हजार पांच सौ जातियों को संगठित करने का काम किया|मान्यवर श्री कांशीराम साहब एक बडे़ संगठनकर्ता थे,उन्होंने पूरे देश में बामसेफ का बड़ा संगठन खड़ा किया|सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को एक मंच पर लाने का कार्य किया जिससे पूरे देश पर संगठन के बदौलत सत्ता परिवर्तन करने का कार्य किया जा सकें|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि तमाम महापुरुष इस धरती पर पैदा हुए
उन्होंने अपने परिवार बसाते हुए समाज को जगाने का कार्य किया लेकिन मान्यवर श्री कांशीराम साहब एक ऐसे मसीहा है जो पूरे हिन्दुस्तान के लोगों को अपना परिवार माना और निश्चित तौर पर समाज को सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया|मान्यवर श्री कांशीराम साहब गरीब समाज के सर्व समाज के लोगों को जिनका हक हकूक नहीं मिला है उनको संगठित करके बहुजन समाज के लोगों के हाथों में सत्ता सौपने चाहते थे|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि राजनैतिक सत्ता ही मास्टर चाभी है,राजनैतिक सत्ता हर बंद ताले की चाबी है|लोकतंत्र में सबका बराबर सम्मान व अधिकार है|मान्यवर कांशीराम साहब ने सामाजिक परिवर्तन कर समाज को नयी दिशा दी है जिनके विचारों को ग्रहण कर सीखने व समाज को सिखाने की जरूरत है|जिससे समाज में जागृति पैदा हो सकें|
संचालन राम जनम राव ने किया|इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,डॉ०चन्द्रभान गौतम,अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,डॉ०राजेश गौतम,रामकेवल यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद दत्त,अरविंद कुमार,सत्येंद्र आर्य,अजय गौतम एडवोकेट,राकेश कुमार,संतोष कुमार,संतराज गौतम,तौफीक अहमद,इंजीनियर पी० राम,अविनाश चौधरी,राममूरत गौतम,लक्ष्मीकांत,लाल बहादुर,कैलाश सिद्धार्थ,अरूण कुमार, अरविन्द गौतम,प्रमोद कुमार,आशाराम त्यागी,डॉ०राम हित चौहान,धर्मराज गौतम,रमेशचंद्र गौतम,गंगाराम गौतम,अरविंद गौतम,अनिल कुमार,दयाराम गौतम,कृष्ण कुमार यादव,दिवाकर गौतम,रामनाथ गौतम,सुबास यादव,मोहनलाल चौरसिया,रोशनलाल गौतम,श्रीप्रताप गौतम,रामचरन गौतम,दयाराम आजाद
आदि लोग मौजूद रहे|