अम्बेडकर नगर न्यूज : विद्यालय रनीवां अध्यापक अध्यापिकाओं को अंग वस्त्र देखकर किया सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धार्थ मिश्र

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद में इस ठंड के महीने में स्वेटर व बस्ते पाकर विद्यालय के छात्र छात्राओं के खुशी से चेहरे झलकते दिखाई दिया। वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धार्थ मिश्र ने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को अंग वस्त्र देखकर किया सम्मानित।तहसील भीटी अंतर्गत गड्गा पत्रिका का विमोचन सम्मान समारोह का आयोजन।करण भाई मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा ग्राम स्वावलम्बी इंटर कॉलेज रनीवां अम्बेडकर नगर विद्यालय परिसर में स्वेटर व बस्ते छात्र-छात्राओं को किया गया वितरण ।
आपको बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी व समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र व उनकी धर्मपत्नी नमिता मिश्र के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वेटर बस्ते आदि सामान का वितरण किया ।और वही कहा की छात्र छात्रा ओ से आप लोग मन लगाकर पढ़िए और आगे बढ़े आप अपने माता पिता के साथ विद्यालय का भी नाम रोशन करें आशीर्वाद दिया।
। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र ने कहा कि विद्यालय मे छात्र छात्राओं को प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । क्योंकि स्कूलों के अध्यापक पूरी तरह प्रशिक्षित होते हैं ।इसके लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थानों को काम करने की आवश्यकता है। वहीं समाजसेवी ने कहा कि छात्र छात्राओं को बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर के बताए गए राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्हीं तरह उच्च शिक्षित होने के लिए प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त मेजर एस एन त्रिपाठी
ने कहा कि छात्र छात्राओं को कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की प्राथमिकता बहुत जरूरी है ।बच्चे ही देश का भविष्य है। उन्हें सही ढांचे में डालने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है । वही समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र ने कहा कि गावं रनीवां के अवधेश प्रताप मिश्र के नाती उत्कर्ष द्विवेदी आईएएस एआईआर 5 पद पर कार्यरत हो कर क्षेत्र नाम किया रोशन जनपद अंबेडकरनगर और अयोध्या के निवासी हैं। उत्कर्ष द्विवेदी ने स्वावलंबी इंटर कॉलेज रनीवा से ही शिक्षा ग्रहण किया था। छात्र छात्रों को उत्कर्ष द्विवेदी आईएएस की तरह बनने को प्रेरित किया। कॉलेज श्री मिश्र के बाबा स्वर्गीय राम लाल मिश्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक द्वारा वर्ष 1946 में प्रारंभ किया गया था।इस मौके पर अम्बेडकर नगर मातृ संस्था की अध्यक्ष आशा सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष डी पी सिंह, प्रधानाचार्य श्री राधे श्याम तिवारी अमिताभ मिश्र राम सुन्दर मिश्र दुर्गा प्रसाद ओझा विश्वनाथ मिश्र श्री राम चन्द्र मिश्र सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धार्थ मिश्र और उनके परिजनों का धन्यवाद व्यक्त किया।