अंबेडकर नगर न्यूजः भगवान सूर्य की उपासना को समर्पित लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत सिंघलपटटी झारखंडी बाबा तपोस्थली पोखरा पर बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी
डाला छठ का व्रत कर सभी माताओं ने अपने पुत्र के लिए भगवान सूर्य देव से मनौती माँगी और पूजा अर्चना किया ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनौती व विधि- विधान के साथ डाला छठ के पूजा में गन्ना, नारियल ,सिंघाड़ा, केला , सेब मुख्य रूप से प्रसाद स्वरूप प्रमुख माना जाता है । इस व्रत में सभी माताएं तालाब पोखरा या नदी में पानी में खड़े होकर बड़ी तत्परता के साथ विधि – विधान के साथ इस व्रत का निर्वहन करती हैं। पूजा स्थल पर वरिष्ठ समाज सेवी राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत मोहम्मद शाहिद राजेंद्र सिंह पप्पू मनोज जयसवाल मित्रसेन यादव बिनोद प्रजापति जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिखाई दिये।
डाला छठ व्रत का पूजा स्थल बौलिया चौक, बिडहरघाट, रामबाग नदी चांडीपुर घाट ,कम्हरियाघाट ,बुढीआ माई स्थान राजेसुल्तानपुर आदि जगहों पर सभी माताओं ने सुख समृद्धि व पुत्र के दीर्घायु के लिए भगवान सूर्य देव से पूजा अर्चना किया।




