Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुमन पांडे

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला विकासखंड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम सभा करौदी मिश्र में आयोजित किया गया।

आपको बता दें कि जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुमन पांडे ने गौ माता का पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मेले में उपस्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एन पी सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं एवं पशुपालकों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए किसानों की आय दोगुनी करने पर विस्तार पूर्वक बताया ।अम्बेडकर नगर न्यूज पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुमन पांडे

कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी तेंदुआईकला डॉ मनोज कुमार यादव द्वारा पशुपालकों को पशुपालन से उत्पादकता एवं लाभ में बृद्धि हेतु प्रशिक्षित किया गया पशुओं के स्वास्थ बीमारियों से बचाव टीकाकरण ,कीटनाशक ,बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान, बछिया पैदा करने हेतु सीमन के प्रयोग हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया । उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने अपने हाथों से किसानों को दवाएं एवं पौष्टिक पाउच वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही भाजपा नेत्री श्रीमती सुमन पांडे जिला उपाध्यक्ष ने किसानों पशुपालकों के कल्याण उत्थान एवं विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि किसानों के हर कदम पर सरकार उनके साथ है।अम्बेडकर नगर न्यूज पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुमन पांडे

इस अवसर पर पशुओं की दवाई वितरित की गई।इस मौके पर कार्यक्रम में डॉक्टर श्रीनिवास यादव, डॉक्टर सुधीर राणा,प्रकाश चंद्र शुक्ला, ग्रामप्रधान सुरेंद्र पांडे, पूर्व प्रधान अजय मिश्रा, आशुतोष पांडे, संतोष कुमार सिंह,कन्हैया सिंह, विवेक सिंह ,मनोज कुमार, रणजीत सिंह, आदि गणमान्य लोगों के साथ पशुधन प्रसार अधिकारी रितिका गोंड़, गुलाब सोनी, एवं अन्य विभागीय कर्मचारियो सहित सैकड़ों ग्रामीण व पशुपालक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स