Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज-शांतिप्रिय माहौल में अदा हुई ईद की नमाज

संवाददाता- मदन गोपाल

जनपद- अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत- जहांगीरगंज में प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस द्वारा बनाए गए आपसी समन्वय में ईद का त्योहार साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन में  हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। एक माह से रोजा रखने वाले अकीदतमंदों ने शांतिप्रिय माहौल में क्षेत्र के प्रमुख ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा कर हर किसी की खुशहाली और सुख शांति के लिए दुआएं मांँगी। नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिए।

Ambedkar Nagar News- Eid prayers were offered in a peaceful atmosphere

  परंपरा के अनुरूप घर पहुंँच कर सेंवई खाए । सुरक्षा के दृष्टिगत जहांँगीरगंज, नरियाँव, नेवारी दुराजपुर समेत अन्य जगहों के ईदगाह और मस्जिदों में होने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध कर जहांँगीरगंज पुलिस द्वारा यहांँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । सुरक्षाकर्मियों में दंगा नियंत्रण उपकरण की अतिरिक्त टीम भी शामिल थी जो जगह-जगह मुस्तैद रही। जहांँगीरगंज थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे । नगर पंचायत प्रशासन की ओर से साफ-सफाई जलापूर्ति इत्यादि का ख्याल रखा गया था अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य व्यवस्था के बाबत पूरी तरह सतर्क रहे।

Ambedkar Nagar News- Eid prayers were offered in a peaceful atmosphere

 जहाँगीरगंज की मरकज़ी ईदगाह जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम में सुबह साढ़े सात बजे ईदगाह के इमाम मौलाना शकील अहमद बरकाती ने नमाज़ अदा कराई। उन्होंने कहा कि ईद एक-दूसरे से हमदर्दी रखने और प्रेम, भाईचारा बढ़ाने का त्योहार है। ईद की खुशियां मनाएं और साथ में यह भी देख लें कि हमारा कोई भी पड़ोसी भूखा न रहे। इसके अलावा जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारीदुराजपुर, नरियांव, पुरानीबाज़ार, ऐनवां, बड़गांव, रायपुर, करौंदी लाला,माडरमऊ, बड़ागांव आदि गांवों में ईदगाह एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स