Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट पूर्वी छोर पर स्थित गांव बरोहीपुरा पाण्डेय , आराजी देवारा , साबितपुर , माझा कम्हारिया , इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्घ्य का महत्व छठ महापर्व में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है।

Ambedkar Nagar News Chhath Puja concluded by offering Arghya to the rising sun

 

सूर्य देव को जीवन का कारक माना जाता है; वे सौरमंडल के केंद्र में स्थित हैं और समस्त ग्रहों को ऊर्जा प्रदान करते हैं। छठ पूजा के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने से भक्तों को सूर्य देव का आशीर्वाद मिलता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का संचार होता है। मान्यता है कि सूर्य देवता की उपासना से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है और संतान की लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना पूरी होती है।छठ पूजा का यह पर्व श्रद्धा, आस्था और पवित्रता का प्रतीक है, जिसमें निष्ठापूर्वक की गई पूजा-अर्चना से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। इस पर्व के दौरान सूर्य भगवान की उपासना कर लोग अपने जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भरने की कामना करते हैं। आस्था के महापर्व “छठ पूजा” के शुभ अवसर पर स्थित घाट पर भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उदीयमान सूर्य की उपासना को छठ घाट पर पहुंची महिलाओं ने पानी में डुबकी लगाकर अ‌र्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।छठ की संध्या पर अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के देने के लिए तालाब घाट, नदी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने विधि विधान से पूजन परंपरा का निर्वहन किया। अनुष्ठान के आखिरी दिन छठ व्रतियों ने छठ मैया की आराधना करके परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

Ambedkar Nagar News Chhath Puja concluded by offering Arghya to the rising sun

 

इस मौके पर सपा पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जहांगीरगंज पूर्वी से भावी जिला पंचायत सदस्य युवा नेता विजय यादव दीनदयाल यादव सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स