Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News : घर में बने शौचालय का उपयोग न करके खेत चकरोड और रोड पर फैला रहे गंदगी

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत मोदी सरकार का महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान जनता जिसकी प्रशंसा करते थकते नहीं थी घर-घर शौचालय बनवाने का अभियान तेजी से चलाया गया जिससे ग्रामीण इलाकों में गंदगी से बचा जा सके तथा प्रदूषण एवं बीमारियों से बचा जा सके लेकिन ग्रामीण इलाके के लोग घर में बने शौचालय का उपयोग न करके खेत चकरोड और रोड पर गंदगी फैला रहे हैं । आपको बता दे कि गन्दगी फैलने से बीमारियां फैलने की आशंका प्रबल हो गई हैं सरकार अगर सख्ती से पालन गांव में और कस्बों में अपने कर्मचारियों के मातहत ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को सुबह-शाम ड्यूटी पर इसके लिए तैनात करें ताकि इस तरह से जो गंदगी फैलाते पकड़ा जाए उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए । सख्ती के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो पाएगा ।

 

Ambedkar Nagar News : घर में बने शौचालय का उपयोग न करके खेत चकरोड और रोड पर फैला रहे गंदगीभारत सरकार ने जिस तरह गांव-गांव घर-घर में शौचालय बनवाने का काम किया उसको क्षेत्रीय ग्रामीणों के लोग पलीता लगा रहे हैं और क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य हो रहा है। शासन और प्रशासन सख्त अभियान चलाकर सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय का उपयोग लोगों से सख्ती से करवाएं तब कहीं जाकर इस गन्दगी की बीमारी से निजात दिलाई जा सकती है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स