अम्बेडकर नगर न्यूज : चौपाल लगाकर ग्रामीण की समस्या सुने खण्ड़ विकास अधिकारी अनिल

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट खंण्ड़ विकास जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम सभा परसनपुर व कुरावं ग्राम पंचायत में
अनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
वही बताया ग्रामीणों को पीएम आवास योजना।विधवा व विकलांग पेंशन किसान सम्मान निधि आयुष्मान भारत योजना समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए। उसका लाभ उठाने का आह्वान किया। योजनाओं का लाभ कैसे और कहां से मिलना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया। अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी विपुल सिंह प्रेम पांण्डेय ग्राम प्रधान सविता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यम वर्मा परसनपुर ग्राम प्रधान दीपक कनौजिया रामचंद्र अभिषेक बृजेश वर्मा दिलीप गौड़ नीलेश गौड़ अरविंद कुमार इस्लाम महताब आलम आलोक सिंह अरविंद मौर्य एवं स्वयं सहायता समूह की महिला सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।




