लॉक डाउन के चलते दिल्ली से पैदल निकले अम्बाह के युवक की आगरा में मौत
संवाददाता रनवीर सिंह आगरा
पिनाहट लॉक डाउन में आवागमन का कोई साधन न होने के कारण अपने आप को अकेला और असहाय महसूस कर रहे अंबाह के युवक ने दिल्ली से अपने घर की ओर पैदल चलते रहने घबराहट और परेशानी होने के कारण आगरा पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
देश में यह पहली घटना है जिसमें पैदल पहुंचने की कोशिश में किसी युवक की जान गई हो। अंबाह
तहसील के गांव बड़फरा निवासी रणवीर उर्फ गुड्डू पुत्र रामलाल सखवार उम्र 35 वर्ष दिल्ली में टिफिन की होम डिलीवरी करता था लेकिन अचानक लॉक डाउन होने से सभी काम ठप्प हो गए, काम बंद होने से स्वयं को अकेला महसूस कर रहे रणवीर ने घर पहुंचने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जाकर अंबाह वापसी का प्रयास किया लेकिन कोई भी साधन न मिलने पर वह हताश हो गया और अंततः पैदल ही घर पहुंचने का निर्णय लिया। 27 मार्च को दोपहर उसने दिल्ली से पैदल चलना शुरू किया। 28 मार्च की सुबह 5:30 बजे के लगभग अंबाह में रह रही उसकी बहन पिंकी के पास किसी राहगीर का फोन आया जिसमें सूचना दी कि उसका भाई गंभीर रूप से बीमार है अतः उसकी सहायता के लिए किसी को तत्काल भेजा जाए। सूचना पर पिंकी के पति प्रमोद सखवार ने तुरंत उस व्यक्ति से बात की उसने बताया कि रणबीर की स्थिति नाजुक है। प्रमोद सखवार स्थानीय एसडीएम विनोद सिंह के पास रणवीर को लेने के लिए अनुमति लेने गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आज शाम 5:00 बजे के करीब परिजनों द्वारा रणवीर का शव अम्बाह पैतृक गांव बड़फरा लाया गया जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया मृतक के घर में पत्नी ममता,दो बेटियां गीता, आराध्या, और बेटा अंशु एवं माता हैं।