देश
नए संसद में ‘राजदंड’ के साथ ‘धर्म दंड’ भी हुआ स्थापित
ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
देश के नए संसद भवन का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। पीएम के उद्घाटन करने के बाद संसद परिसर में सर्व-धर्म प्रार्थना भी हुई, इसमें धार्मिक नेताओं ने विभिन्न भाषाओं में प्रार्थना की।
धार्मिक नेताओं ने इस उद्घाटन के अवसर को ‘ऐतिहासिक क्षण’ के रूप में वर्णित किया।सर्व धर्म प्रार्थना’ करने वाले धार्मिक नेताओं ने आगे कहा कि इस अवसर ने भारत के लोकाचार को प्रतिबिंबित किया।
उन्होंने कहा कि यह समारोह अनेकता में एकता का प्रतीक रहा।हिमालया बुद्धिस्ट कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष लामा चोस्फेल जोतपा ने कहा कि सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीति को किनारे रखना चाहिए।