AgraNews: अनियंत्रित मैक्स ने बाइक सवारों को रौंदा एक की मौके पर ही मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह बटेश्वर खांद चौराहे पर खड़े बाइक सवारों को अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दस बजे बिजकौली निवासी विनोद कुमार पुत्र नंदराम उम्र 40 वर्ष और राय सिंह पुत्र श्याम सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सौरारा नसीरपुर फिरोजाबाद हाल निवासी बिजकौली मोटरसाइकिल से बटेश्वर बाजार जाने के लिए खांद चौराहे पर खड़े थे तभी शिकोहाबाद की ओर से आ रही एक अनियंत्रित मैक्स गाड़ी जिसका नम्बर UP87 T 2098 है ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोंनो गंभीर रूप से घायल हो गए।मैक्स गाड़ी और उसके चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज बटेश्वर चित्रकुमार ने दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया तथा मैक्स और उसके चालक को पकड़कर थाने ले आए
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने रायसिंह पुत्र श्याम सिंह उम्र 45 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके ही गांव के विनोद कुमार पुत्र नंदराम उम्र 40 वर्ष को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहाँ उनका इलाज जारी बताया गया है। थाना प्रभारी बाह विनोद पवार ने बताया कि मृत व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।साथ ही मैक्स गाड़ी और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।