आगरा: अस्पताल ले जाते समय बाबा और नाती पर पुलिस ने बरपाई लाठी
आगरा उत्तर प्रदेश : आगरा बिजौली बाह निवासी संजीव कुमार सुबह 9 बजे जब वह अपने दादा गंगाराम को आगरा के पेंगोरिया अस्पताल से चल रहे हार्ट अटैक के इलाज के रूटीन चेक अप के लिए ले जाते समय बाह चौराहे पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद उनसे पूछा गया तो बताया कि वो अपने दादा की दवा दिलवाने आगरा अस्पताल ले जा रहा है ।
जिसके सभी जरूरी कागजात(डॉक्टर की रिपोर्ट एव सभी चांचे) संजीव ने पुलिस को दिखाए परंतु पुलिस वालों ने उनसे मना कर दिया और कहा कि इस समय जिले में पूर्ण कर्फ्यू घोषित है जिसके चलते कोई कही नही जा सकता संजीव ने जब ये बात उन्हें समझानी चाही अपने प्रदेश में कोरोना के चलते कर्फ्यू नही सिर्फ लॉक डाउन हुआ है जिसमे सभी स्वास्थ्य सेवाएं चालू है तो इस पर पुलिस वालों ने उन पर लाठियां से पिटाई कर दी। जबकि कल शाम को ही पीएम मोदी जी ने देश के नाम संबोधन में स्पष्ट कहा था कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को सामान्य पूछताछ के बाद जाने दिया जाएगा , परंतु पुलिस ने इस नियम को न मानते हुए तानाशाही प्रस्तुत कर दी। पुलिस की इस मारपीट से संजीव को चोटें भी आई है,जबकि पुलिस वाले इस मामले को आराम से भी निपटा सकते थे।
अगर जिले में यही स्थिति लगातार बनी रही तो जनता की हालात आये 21 दिनों में बद से बत्तर होती जाएगी।