आगरा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाज और बुकी अंकुश मंगल को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार

आगरा ब्यूरो की रिपोर्ट
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एएसपी, एसपी हरी पर्वत और थाना कमला नगर की पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर आगरा का बड़ा सट्टेबाज अंकुश मंगल को रफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि दुबई वेबसाइट टो परचेज करते थे और उसको सब एजेंट के माध्यम से सट्टेबाजी का काम करते थे।यह ऑनलाइन सट्टेबाजी के काम को अंजाम देने वाला आगरा का सबसे बड़ा सटोरिया है।
उसने बताया कि आईपीएल का मैच जब होता था तो यह रनिंग कमेंट्री के द्वारा वेबसाइट पर लगा करते थे इसमें बहुत सारे लोग हार जीत का सौदा किया करते थे।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व सनी कपाड़िया को जेल भेजा गया था उसके बाद अंकुश मंगल को भी रफ्ता किया गया अभी कुछ और सटोरिया पुलिस के रडार पर है उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।
यह अंकुश मंगल देहात क्षेत्र का रहने वाला है 2007 में शहर में आया और 2010 में उसकी शादी के बाद सट्टा का काम 2014 आईपीएल सट्टे का काम शुरू किया। जब पुलिस ने उस पर दबाव बनाया तो वह दिल्ली भाग गया उसके बाद फरीदाबाद। फरीदाबाद से ही सट्टे का कारोबार चलाया। उन्होंने बताया कि दुबई से यह वेबसाइट परचेज करता था और उसके उपरांत आईडी पासवर्ड दिया करता था ।
उसके नीचे बहुत बड़ा सट्टेबाज और दुखी काम करते थे एक-एक दिन का लाखों रुपए का कारोवार होता था। जो लोकल एजेंट हैं वह आगरा शहर में काम करते है। इसमें शहर के नाम ही व्यापारी लोगों के नाम भी बताए हैं जो दवाइयों का काम और चांदी का काम करते हैं जो दो नंबर का पैसा एक नंबर में दिखावे के लिए करते हैं।
उन्होंने बताया कि सट्टे के कारोबार से जो जमीन जायदाद दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी है उसको जल्दी ही जप्त की जाएगी। एसएसपी ने इतनी बड़ी सफलता मिलने पर एएसपी,एसपी और कमला नगर पुलिस टीम को श्रेय दिया है।