आगरा
आगरा न्यूज। न्यू आगरा चौकी प्रभारी ने भड़ाया मदद का हाथ डोनेट किया प्लेटलेट्स अपना

संवाददाता। कपिल चौरसिया
आगरा। उपनिरीक्षक सुमित कुमार नागर चौकी प्रभारी दयालबाग थाना न्यू आगरा में तैनात ब्रस्पतिवार को पता चला की खुशाल निवासी मैनपुरी जो डेंगू से ग्रषित था जिसकी प्लेटलेट्स बहुत कम होती जा रही थी यह तक की18 हजार रह गयी थी जब इस बारे में सुमित कुमार को जानकारी हुई तो वह तुरंत मानव सेवा ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स डोनेट किया गया। उन्होंने एक इंसानियत की मिसाल पेश की अगर हमारे बीच में इसे ही लोग मौजूद रहेंगे तो समाज भी आज बढ़ चढ़ कर इस है ऐसे लोगो से प्रेड़ा लेकर लोगो के लिए मदद का हाथ भड़ाएंगे और ना जाने कितने लोगों को जिंदगी मिल सकती हे