आगरा न्यूज। किसानों की मांगों को लेकर डीवीएनएनएल पर प्रदर्शन में घायल सपाई फोटो सोशल मीडिया पर की वायरल

आगरा। मंगलवार को समाजवादी पार्टी आगरा ने बिजली विभाग का घेराव किया जिसमे वह किसानों के मुद्दो को लेकर के पहले हे इस प्रदर्शन की चेतावनी दे दी गई थी। इसी के चलते जब समाजवादियों ने बिजली विभाग का घेराव किया तो वह मौजूद पीएससी और पुलिस बल पहले से ही मौजूद था जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गेट के उप्पर चढ़ कर प्रदर्शन करने लगे तो मौजूद प्रशासन को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसमे आगरा के कई नेता और कार्यकर्ता भी लाठी चार्ज में खयाल हुए।

आगरा दक्षिणाचल विभाग का महाघेराव करते वक़्त पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज में लगी लाठियाँ व बंदूक़ की बट्टों से घायल सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी (प्रिन्स) इस मौक़े पर रिज़वान रईस उद्दीन ने कहा यह किसान विरोधी सरकार है कल किसानों को गाड़ी से कुचला उसके ख़िलाफ़ हमने विरोध किया तो हमें गिरफ़्तार कर लिया और आज किसानों की बिजली समस्या को लेकर हमने महाघेराव किया तो हम पर लाठियाँ मारी गयी बंदूक़ की बट्टों से मारा गया यह तानाशाही सरकार अब हमारी जान भी ले सकती है।