Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत
परिजनों ने लगाया हत्या कर लटकाने का आरोप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक लाइक सिंह निवासी महावीर नगर पक्की तलैया का आरोप है कि मंगलवार को उनकी बेटी सुनीता को उसके ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी है। वह घटना की सूचना पर बेटी की ससुराल पहुँचे उससे पहले ही ससुराली जन मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका सुनीता के पिता लायक सिंह ने बताया कि बेटी की शादी नौ वर्ष पूर्व वीर सिंह उर्फ बीरू के साथ हैसियत के अनुसार की थी। मृतका पर सात वर्षीय जुड़वा पुत्र व चार वर्षीय पुत्र सहित कुल तीन पुत्र हैं। मृतका की मौत से परिजनों सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।