Agra News : ग्राम प्रधान ने गावँ की गलियों और घरों को को कराया सेनेटाइज
सुशील चंद्र : क़स्बा बाह के ग्राम पंचायत गुंगावली में आज ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में गावँ में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत की गली-गली, घर-घर को और गाँव के प्राथमिक विद्यालय को सेनेटाइज किया गया ताकि कोरोना
वाइरस से गाँव को दूर रखा जा सके।ग्राम प्रधान ने बताया कि वह हर ग्रामीण को कोरोना वाइरस से बचाव के बारे में बता रहे हैं, साथ ही गावँ में दूसरे प्रदेशों और जिलों से आने वाले लोगों पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं।किसी भी बाहर से आने वाले ग्रामीण को गावँ में आने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत ही गावँ में प्रवेश करने दे रहे हैं।ग्राम
प्रधान के अनुसार इस समय सम्पूर्ण देश संकट के दौर से गुजर रहा है और ऐसे समय मे वे खुद और समस्त ग्रामवासी सरकार के साथ हैं और लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं।ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री द्वारा घर के दरवाजे पर एक दिया जलाने के लिए किये गए
आव्हान का भी समर्थन किया,उन्होंने कहा कि दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।प्रकाश अंधकार को नष्ट कर देता है।उन्होंने समस्त ग्रामीणों से भी घर के दरवाजों पर दिया,मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की।