Agra News: अज्ञात चोरों ने दीवार में नकब लगाकर जेबर व नकदी की पार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हनुमान नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर को निशाना बनाया। चोर मकान के पीछे खाली पड़े स्थान की ओर से दीवार में नकब लगाकर अंदर घुसे और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, कपड़े और करीब एक लाख रुपए की नगदी ले गए। जानकारी के अनुसार मोहल्ला हनुमान नगर निवासी शिवराम शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जोकि अपने परिवार सहित मोहल्ले में रहते हैं।

चोरी के बाद अस्त व्यस्त पड़ा सामान और खुली अलमारी
रविवार की रात सभी परिजन घर मे सोए हुए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। चोरों ने कब्रिस्तान की ओर से मकान की पीछे की दीवार में नकब लगाकर अंदर प्रवेश किया और ग्रह स्वामी सहित सभी परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया जिसके बाद घर में रखी अलमारी,बक्से आदि के लॉक को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण और करीब एक लाख रुपये की नगदी व कीमती साड़ियां और अन्य कपड़े चोरी कर ले गए।

सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा लेकिन घर में कोई हरकत न होता देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर घुसकर देखा तो अलमारी,बक्से आदि खुले पड़े थे घर का सामान अस्त व्यस्त था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छान बीन शरू कर दी है ।




