Agra News: अज्ञात बाइक सवार ने किशोर को रौंदा, हुई मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत सामरेमऊ गावँ में एक दस वर्षीय किशोर को खेत पर जाते समय अनियंत्रित बाइक सवार ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।बाइक आगरा में इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर पुत्र महावीर सिंह शनिवार सुबह अपनी चाची रीना के साथ खेत से घर पर जा रहा था। रास्ते मे सामरेमऊ नहर की पुलिया के पास सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने किशोर को टक्कर मार दी। किशोर बाइक के साथ काफी दूर तक सड़क पर घसिटता चला गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।वहीं बाइक सवार बाइक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
परिजनों ने आनन फानन में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।