Agra News : सपा नेता रिज़वान रईस उद्दीन के नेतृत्व में सपाइयों ने निकाली समावादी साइकिल यात्रा

संवाददाता : प्रताप सिंह आजाद
मानीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर प्रदेश में बेलगाम महँगाई, किसानों पर काले कृषि क़ानून की मार, बेरोज़गारी से बेहाल नौजवान, जनाब आज़म खाँ जी को जेल,आरक्षण पर संघी प्रहार, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार के विरोध में आज आगरा में रिज़वान रईस उद्दीन (प्रिन्स) के नेर्तत्व मे सपाइयों ने धोलपुर हाउस से एम०जी रोड होते हुए दीवानी चौराहे तक निकाली समाजवादी साइकिल यात्रा-महानगर की तीनो विधानसभा में चलाई साइकिल साइकिल यात्रा का कलेक्ट्री,धाकरान,नालबंद,राजामंडी,हरिपर्वत सूरसदन,दीवानी चौराहे तक भव्य स्वागत किए गए, दीवानी स्तिथ चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यपण कर साइकिल यात्रा का समापन किया
इस मौक़े पर रिज़वान रईस उद्दीन (प्रिन्स) ने कहा पंडित जनेश्वर मिश्र जी सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री युवा दिलों की धड़कन श्री अखिलेश यादव जी द्वारा निर्माण कराया गया*। समाजवादियों ने शहर भर में साइकिल यात्रा निकाली जिसमें लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा यह यात्रा आने वाले चुनावों में परिवर्तन लेकर आएगी, इस भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है प्रदेश भर में लूट-हत्या-बलत्कार जैसी घटनाएँ आम हो चुकी है 2022 में अखिलेश जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बन उ०प्र में विकास की गंगा बहायेंगे।
इस मौक़े पर पप्पू राघव,चौ०ऐज़ाज,तनवीर अली,जीशान निज़ाम,अनिल भारती,मोहित सूरी,अक्षित बजाज,विक्रम नलवंशी,सोहैल उद्दीन,शानू कुरैशी,चौधरी बिलाल,ईशान उद्दीन,बिट्टू,ज़ाहिद,चाँद कुरैशी,नवाज़ खान,इमरान,अरशद,मौरिस,अनवर खान,अज़ीम,राहिल उद्दीन,दीपक,आशु,मनीष अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे