Agra News: मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने किया अनावरण दो लुटेरे गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
पिनाहट: थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिन पूर्व बुधवार की शाम बाह आगरा स्टेट हाइवे पर स्याही पुरा के पास बुलेट बाइक सवार बदमाश दो व्यक्तियों से मोबाइल छीनकर भाग गए थे।पीड़ितों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना बसई अरेला में तहरीर दर्ज कराई थी।
पुलिस बाइक सवार बदमाशों को खोजने में लगी हुई थी।शनिवार सुबह थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह को मुखबिर द्वारा मोबाइल लुटेरों के सबोरा पुलिया किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े होने की सूचना मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान को घेर लिया।पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।पकड़े गए दोंनो बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम दीपक पुत्र राम रूप निवासी मदियापुरा एवं सोनू पुत्र मसूरी निवासी झोरियन पुरा थाना पिनाहट बताया है।
थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश लुटेरों से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक बरामद की गयी है। पकड़े गए बदमाश क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।पुलिस ने बदमाशों को कार्यवाही कर जेल भेज दिया।




