Agra News: बारिश के बीच दो सौ पचास का हुआ टीकाकरण

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: शुक्रवार को बदले मौसम में भी देहात के स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराया ।बाह और बटेश्वर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कराने के लिए काफी संख्या में लोग भीगते हुए पहुँचे। इस दौरान शुक्रवार को टीकाकरण में दो सौ पचास लोगों ने टीकाकरण कराया।
वैक्सीनेशन केंद्रो पर शुक्रवार को बाह में 18 वर्ष से ऊपर के एक सौ ग्यारह लोगों ने 45 वर्ष से ऊपर के छत्तीस लोगो ने जबकि 60 वर्ष से ऊपर के तेरह लोगों ने टीकाकरण कराया।जबकि बटेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के नब्बे लोगों का टीकाकरण हुआ।टीकाकरण कराने से पहले जुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सरसठ लोगों का एन्टीजन परीक्षण व सरसठ लोगों का आर टी पी सी आर टेस्ट किया गया जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।
बाह स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया शुक्रवार को एक सौ चौंतीस लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें कोई भी संक्रमित नही मिला जबकि दो सौ पचास लोगों का टीकाकरण किया गया।जिनमे दो सौ अठ्ठाईस लोगों के वैक्सीन की पहली डोज तथा बाईस लोगों के दूसरी डोज लगी।