Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्रॉय सिटी का सेमीफइनल राउंड आज टैगोर थिएटर के प्रांगड़ में संपन्न हुआ

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

चंडीगढ़ दिनांक 31/07/24 *डॉ. विजय किशोर बंसल जी* के सानिध्य में आरोही संस्था द्वारा आज दिनांक 31/07/24 को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्राय सिटी का सेमीफइनल संपन्न हुआ ।

Agra News : The semi-final round of Best Dancer of Troy City concluded today in the premises of Tagore Theatre

सेमीफइनल का शुभारंभ सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर व माल्यार्पण कर श्रीमान कुलजीत सिंह रंधावा *विधायक* , डेराबस्सी ने कार्यक्रम का आगाज़ किया व आरोही संस्था व संस्था के निर्देशक को आगरा से आकर चंडीगढ़ सिटी में इस आयोजन को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Agra News : The semi-final round of Best Dancer of Troy City concluded today in the premises of Tagore Theatre
आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया की संस्था ने इस शीर्षक का ऑडिशन पिछले माह टैगोर के रिहर्सल हॉल में किया था उसमें से चुने गए बच्चों का आज सेमीफइनल राउंड हुआ! प्रतियोगिता में निम्न केटेगरी थी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, डुएट, डुओ, ट्राइओ व ग्रुप डांस! सभी केटेगरी में बच्चों ने अपना बेस्ट से बेस्ट दिया!
ट्रॉय सिटी यानी चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली के बच्चों में बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्रॉय सिटी के ग्रैंड फाइनल में जाने के लिए बच्चों में जमकर हुआ मुकाबला !
कार्यक्रम में जजमेंट कि भूमिका में उपस्तिथ होंगे द करमा डांस स्टूडियो से कुनाल भारद्वाज व असलम अब्बास।Agra News : The semi-final round of Best Dancer of Troy City concluded today in the premises of Tagore Theatre

कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है साहिल मलिक, जुनेद अली।अंत में आरोही संस्था ने टैगोर थिएटर के निर्देशक अभिषेक शर्मा को सम्मानित किया!

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स