Agra News : बाह क्षेत्र में फॅसे सैकड़ों मजदूरों को समाज सेवकों ने कराया भोजन और कराया स्वास्थ्य परीक्षण

संवाददाता सुशील चंद्र : देश भर में लॉक डाउन होने के कारण धारा 144 लगा दी गयी है।पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में प्रवासी मजदूर सीमाओं के सील होने के कारण फँस गए हैं और इन लोगो के पास पैसे न होने के कारण जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो रहा है, बच्चे भूख और प्यास से बिलबिला रहे हैं।फँसे हुए लोगो के लिए क्षेत्र में भोजन वितरित कर रही सामाजिक संस्था मेक ए डिफरेंट सोसाइटी ने आज लगातार 8 वे दिन भोजन की व्यवस्था की और मजदूरों का हाल जाना। एन जी ओ ने नहटौली में फँसे हुए 40 मजदूरों और उनके बच्चों को खाना
खिलाया। एक बच्ची के संदिग्ध प्रतीत होने पर एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी भिजवाया जो कि स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद सामान्य पाई गई। तत्पश्चात एन जी ओ कार्यकर्ताओं को सिजवाई पुरा में भी कुछ
मजदूरों के फँसे होने की सूचना मिली तो एन जी ओ की टीम खाने के पैकिट लेकर सिजवाई पुरा पहुँची जहाँ लगभग 70 मजदूर बच्चों सहित मिले जिन्हें मेक ए डिफरेंट सोसाइटी ने भोजन कराया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना।एन जी ओ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी संस्था लॉक डाउन की अवधि में प्रत्येक दिन जरूरत मंदो को भोजन कराएगी ।क्षेत्र में कहीं भी कोई भी जरूरत मंद भोजन की समस्या होने पर उनकी मेक ए डिफरेंट सोसायटी से सम्पर्क कर सकता है।जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री उनके घर तक टीम के सदस्यों द्वारा पहुँचा दी जाएगी।