Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: क्षेत्रीय विधायक ने किया निशुल्क राशन किट का वितरण

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव पारना, चौरंगाहार और बटेश्वर में क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन किट का वितरण कराया जिसमें उन्होंने चौरंगा हार की राशन डीलर गुड्डी देवी के यहां पहुंचकर ग्रामीणों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल के हिसाब से राशन किट वितरित की। इसके बाद पारना गावँ में भी पहुँच कर निःशुल्क राशन किट वितरित की।निशुल्क राशन पाकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।

 

Agra News: क्षेत्रीय विधायक ने किया निशुल्क राशन किट का वितरणराशन लेने वाली महिलाओं ने कहा कि सरकार की यह योजना गरीबों के जीवन यापन में महत्वपूर्ण कदम है।वह सरकार का धन्यवाद देना चाहते हैं जो सरकार ने इस महामारी के दौर में गरीबों के लिए निशुल्क राशन वितरण योजना चलाई है। वर्तमान दौर में जब लोगों के रोजी रोजगार छिन चुके हैं ऐसे में इस निशुल्क राशन वितरण योजना से उनके जीवन यापन में काफी सहायता मिल रही है। वही विधायक पक्षालिका सिंह ने कहा की वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों के हित के लिए हर संभव कदम उठा रही है और सरकार की इस योजना का उद्देश्य भी हर एक पात्र व्यक्ति तक योजना को पहुंचाना है।

 

Agra News: क्षेत्रीय विधायक ने किया निशुल्क राशन किट का वितरणजिससे इस महामारी के दौर में लोग को कुछ राहत मिल सके। वही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग को लेकर योजनाएं चला रहे हैं जिससे देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर है। राशन वितरण के संबंध में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लोगों की मुश्किलों को देखते हुए यह निशुल्क राशन वितरण योजना चलाई गई है जो कि लॉकडाउन के पहले दौर में भी चली थी और लॉकडाउन के वर्तमान दौर में भी चल रही है इससे लोगों को काफी राहत मिली है। साथ ही सरकार द्वारा श्रमिकों और वृद्धों विकलांगों को भी पेंशन के तौर पर आर्थिक सहायता दी जा रही है जिससे वे अपना जीवन जीवन यापन कर पा रहे हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स