Agra News: आगरा फिरोजाबाद बॉर्डर पर कछपुरा में बनाई गई पुलिस चेकपोस्ट

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कमतरी कछपुरा में बॉर्डर पर यमुना नदी पर नवनिर्मित हुए पुल के बाद आगरा फिरोजाबाद सीमा में आवागमन की गतिविधियां बढ़ गई है जिसे लेकर पुलिस की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।
कछपुरा क्षेत्र में बीहड़ी मार्ग होने से आगरा से फिरोजाबाद और फिरोजाबाद से आगरा की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए व अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस प्रशासन द्वारा एक चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है
जिसका उद्घाटन सोमवार को क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। बॉर्डर पर चेक पोस्ट के उद्घाटन के बाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यहां यमुना पुल बनने के बाद एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन में वृद्धि हुई है। क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए यहां ग्रामीणों के सहयोग से चैक पोस्ट स्थापित की गई है जिससे किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी और लोगों की सुरक्षा की जा सकेगी।