Agra News: कालाबाजारी के लिए जा रहा सरकारी चावल लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बुधवार सुबह कस्बा जरार से हरियाणा के कुरुक्षेत्र कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़े गए ट्रक चालक से ट्रक में लोड चावलों की बिल्टी मांगी गई तो उक्त चालक चावलों की बिल्टी नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक रमाकांत यादव ने ट्रक में लोड चावल की बोरियों से जांच के लिए चावल के सैंपल लिए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पांच बजे कस्बा जरार के एक व्यापारी के यहां से ट्रक संख्या एचपी 85, 5042 में चावल लोड होकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जा रहा था। चावल कालाबाजारी की मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही बाह पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने जांच के बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक से ट्रक में लोड चावलों से संबंधित कागजात मांगे तो चालक उक्त चावलों के खरीद-फरोख्त के कोई कागजात नहीं दिखा पाया। वहीं पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर रमाकांत यादव ने ट्रक चालक से ट्रक में लदे चावल के प्रपत्र मांगे तो चालक अपने प्रपत्र नहीं दिखा पाया। वहीं सूत्रों की मानें तो कस्बा जरार में सरकारी चावल की खरीद फरोख्त का धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ जारी है। प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया ट्रक में लोड चावल को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपल के लिए भेजा गया है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।