Agra News: पुलिस ने वांछित दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: थाना खेड़ा राठौर के गांव गोहरा में 14 वर्ष पूर्व 2007 में एक झगड़े में पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें पूर्व प्रधान राकेश यादव ने थाना खेड़ा राठौर में चार आरोपी उमेश, प्रमोद, राकेश पुत्र ज्ञान सिंह, श्यामवीर पुत्र आराम सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था।
जिसमें सभी फरार आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिस पर कुर्की वारंट जारी होने के बाद एडीजे कोर्ट 5 ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को आदेश दिए। मंगलवार को पुलिस ने उमेश पुत्र ज्ञान सिंह एवं श्यामवीर पुत्र आराम सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वही जानलेवा हमले के मामले में वांछित साथ हिस्ट्रीशीटर प्रमोद, राकेश पुत्र ज्ञान सिंह को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों हिस्ट्रीशीटरों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों वांछित आरोपियों को कोर्ट में पेश किया कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।