Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News- आगामी 15 से 22 दिसंबर शुरू होने जा रही राम कथा के सन्दर्भ में जयपुर हाउस में बैठक

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी
आगरा
मंगलमय परिवार आगरा की एक आवश्यक बैठक 66जयपुर हाउस आगरा पर श्री राम कथा के संदर्भ में हुई ,बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने की।महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया पूज्य संत विजय कौशल महाराज जी अपने मुखारविंद से श्री राम कथा का रसपान आगामी दिसंबर माह में कोठी मीनाबाजार (श्री चित्रकूट धाम) पर दिनांक 15 से 22तक कराएंगे।
कथा की तैयारियों को लेकर सभी ने अपने अपने सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि कथा के मुख्य यजमान सलिल गोयल उषा गोयल होंगे।
इस अवसर पर रूप किशोर अग्रवाल महावीर मंगल सरजू बंसल हेमंत भोजवानी मुकेश नेचुरल पीके भाई ओमप्रकाश गोयल दिनेश मित्तल निखिल गर्ग,अशोक हुंडी विजय सराफ राकेश जैन,उमेश चंद्र शर्मा,विजय भाई आदि मौजूद रहे।