Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News : मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने गरीबों के घर-घर पहुँचाई राहत सामग्री
सुशील चंद्र : लॉक डाउन के 9 वे दिन बाह क्षेत्र के एन जी ओ मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने आज बटेश्वर,नदगवां और जैतपुर के गरीब,दिहाडी मजदूर, रिक्शा चालकों और लोहपीटा ओं को उनके घर-घर जाकर खाद्य सामग्री पहुँचाई। साथ ही साथ नदगवां
घाट पर फँसे हुए मजदूरों और उनके बच्चों को भी खाने के पैकिट वितरित किये।एन जी ओ को खाद्य सामग्री क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और दानदाताओं ने उपलब्ध कराई जिसमे नितूल सेन,रेखा राजपूत,टेक सिंह, चाचा खाद भंडार,दीपक भदौरिया,शिव मेडिकल स्टोर,पवन बरुआ आदि का योगदान प्रमुख रहा।